पंजाब की अमृतसर पुलिस, एन आइ ए और हरियाणा पुलिस की ज्वाइंट टीम ने, आज सुबह सिरसा के बेेेेगू रोड स्थित एक घर में रेड की। इस दौरान देश का सबसे बड़ा नशा तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता व उसके भाई गगन पुलिस ने काबू किया। चीता हेरोइन तस्करी के मामले में मोस्टवांटेड था। अमृतसर का चीता जून 2019 में अटारी से मिली 532 किलोग्राम हेरोइन में वांटेड था.
पकड़ा गया नशा तस्कर देशभर में भी मोस्टवांटेड था। इनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment