दुनियां भर में समाज सेवा के लिए. अपनी अलग पहचान बना चुके सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के मनेजिंग ट्रस्टी व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कारोबारी डाक्टर एस पी सिंह ओबराए की सरपरस्ती में चल रहे सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना महामारी की इस दुख की घड़ी में पंजाब से दूसरे राज्यों को जाने वाले प्रवासी मज़दूरों को कोरोना के संपर्क से बचाने के लिए अमृतसर के सिविल और रेलवे प्रशासन को मेंबर पार्लियामेंट गुरजीत सिंह औजला की मौजूदगी में 10 हज़ार ट्रिपल लेयर वाले सर्जीकल मास्क दिए गए।
यहां यह भी बताने योग्य है कि समाज सेवा की विलक्षण कार्यशैली की वजह से डाक्टर ओबराय की अगुवाई में संस्था द्वारा पंजाब भर में बड़े स्तर पर जरूरतमंदों को राशन बांटा जा रहा है। संस्था लगातार सेहत विभाग सहित सिविल/पुलिस प्रशासन के लिए सुरक्षा किट्स और अन्य सामान मुहैया करवा रही है।
No comments:
Post a Comment