नोवल कोरोना वायरस (COVID 19) सम्पूर्ण विश्व में महामारी की तरह फ़ैल चुका है। भारत सरकार द्वारा किये रहे अथक प्रयासों के बावजूद (COVID 19) के संक्रमण को रोकने लिए आयुर्वेद में वर्णित शास्त्रीय उपायों व आधुनिक अनुसंधान की महती आवश्यकता है,
बाबा राम देव योग गुरु पतंजलि योगपीठ द्वारा आपके धैर्य, दूरदर्शिता और हिम्मत से हर चुनौती हार सकती है , यह स्वास्थ्य में भी आत्मनिर्भर बनने का समय है। अब हमें खुद को इतना मजबूत बना लेना चाहिए कि कल को कोई नया वायरस आए तो हम इससे लड़ने को पूरी तरह तैयार हों।
इस समय हमारा जोर रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी बढ़ाने पर भी होना चाहिए। इसके लिए रोज कम से कम एक-एक घंटे सुबह-शाम योगासन, प्राणायाम और ध्यान करें। आयुर्वेद के ऊपर भी ज्यादा भरोसा बढ़ाने की जरूरत है।
यह समय अपनी सेहत सुधारने का, आत्म-परिवर्तन का है। शरीर, मन, विचार, भावनाओं के दिव्य आत्म-परिवर्तन के लिए इस समय का उपयोग करें। अपने आप को और तैयार कर लें। इस वक्त का, इस साल का उपयोग हम अपने व्यक्तित्व विकास में करें। इस दौरान हमें दिव्य परिवर्तन की प्रक्रिया से गुजरकर दिव्य व्यक्तित्व और दिव्य जीवन की प्राप्ति करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment